पेड़ पर लटकती मिली युवक का शव , हत्या की आशंका
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_993.html
जौनपुर। जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के बनकट गांव में पेड़ से लटकते एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह युवक घर से अपने ससुराल जाने के लिए निकला था। परिवार वालो ने हत्या करके शव को पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दिया है।
बरसठी थाना क्षेत्र के बनकट (महुआरी) गांव के 25 वर्षीय रमेश पाल का शव घर से कुछ दूर पर बगीचे में आम के पेड़ से लटकता मिला।सुबह गांव के कुछ युवक बगीचे की तरफ शौच करने गये तो पेड़ से लटकी लाश देखकर शोर मचाया।मौके पर पहुचे गांव के लोग पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुँचे एसओ ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।युवक की लटकती लाश देखकर ऐसा लग रहा है कि रमेश की हत्या करने के बाद शव को फाँसी का रूप दिया गया है।परिजनों ने भी हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस भी हत्या मानकर जांच में जुट गयी है, मामले का खुलाशा करने के लिए मौके पर खोजी कुत्ता भी बुलाया गया है।खास बात यह कि पति की मौत की सूचना के बाद भी पत्नी मौके पर नही आयी।उक्त गांव के स्व बैजनाथ पाल उर्फ बैजू के लड़के रमेश की लाश सुबह घर से थोड़ी दूर पर आम के पेड़ से गमछे के सहारे फाँसी पर लटकती मिली।मृतक के गले मे लगा गमछे का फंदा काफी ढीला था और जमीन से मात्र 3- 4 अंगुल ही ऊपर था। परिजनों ने बताया कि तीन दिन पहले रमेश अपने ससुराल सिकरारा थाना के लालबाजार गया था।वहां से पत्नी के ननिहाल मछलीशहर के जमुहर गांव में आ गया जहाँ शुक्रवार को पत्नी गीता देवी के मामा के यहाँ लडक़ी की शादी है।गुरूवार को दोपहर रमेश पत्नी के मामा के लड़के ममेरे भाई के साथ घर आया और नहाने के बाद कपड़े बदलकर उसी के साथ बाइक से फिर वापस चला गया।और सुबह उसकी लाश पेड़ से लटकती मिली।
बरसठी थाना क्षेत्र के बनकट (महुआरी) गांव के 25 वर्षीय रमेश पाल का शव घर से कुछ दूर पर बगीचे में आम के पेड़ से लटकता मिला।सुबह गांव के कुछ युवक बगीचे की तरफ शौच करने गये तो पेड़ से लटकी लाश देखकर शोर मचाया।मौके पर पहुचे गांव के लोग पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुँचे एसओ ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।युवक की लटकती लाश देखकर ऐसा लग रहा है कि रमेश की हत्या करने के बाद शव को फाँसी का रूप दिया गया है।परिजनों ने भी हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस भी हत्या मानकर जांच में जुट गयी है, मामले का खुलाशा करने के लिए मौके पर खोजी कुत्ता भी बुलाया गया है।खास बात यह कि पति की मौत की सूचना के बाद भी पत्नी मौके पर नही आयी।उक्त गांव के स्व बैजनाथ पाल उर्फ बैजू के लड़के रमेश की लाश सुबह घर से थोड़ी दूर पर आम के पेड़ से गमछे के सहारे फाँसी पर लटकती मिली।मृतक के गले मे लगा गमछे का फंदा काफी ढीला था और जमीन से मात्र 3- 4 अंगुल ही ऊपर था। परिजनों ने बताया कि तीन दिन पहले रमेश अपने ससुराल सिकरारा थाना के लालबाजार गया था।वहां से पत्नी के ननिहाल मछलीशहर के जमुहर गांव में आ गया जहाँ शुक्रवार को पत्नी गीता देवी के मामा के यहाँ लडक़ी की शादी है।गुरूवार को दोपहर रमेश पत्नी के मामा के लड़के ममेरे भाई के साथ घर आया और नहाने के बाद कपड़े बदलकर उसी के साथ बाइक से फिर वापस चला गया।और सुबह उसकी लाश पेड़ से लटकती मिली।