ट्रैक्टर ने मारी ऑटो को टक्कर, सात घायल
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_996.html
जफराबाद।
जौनपुर-जफराबाद मार्ग पर स्थित जफराबाद थाना मोड़ पर सोमवार को ट्रैक्टर
ने ऑटो को टक्कर मार दिया। जिसमें चालक सहित सात लोग घायल हो गए। मौके पर
पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। ट्रैक्टर को पुलिस ने
कब्जे में ले लिया।
जानकारी के अनुसार बनझूलियां गांव
निवासी ड्राईवर सोनू अपने आटो में कबूलपुर बाजार से सवारी लादकर जौनपुर जा
रहा था। जैसे ही वह जफराबाद थाना मोड़ के पास पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा
से आ रहे मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने आटो में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे ऑटो
में सवार प्रेमलता 45 वर्ष, कुसुम 23 , राजन 35 , तथा रोहित 15, सुमन 10,
रिंकू12, व चालक घायल हो गए। मौके पर जाम लग गया। घटना के आधा घण्टा बाद
मौके पर पुलिस पहुँची। जाम समाप्त कर घायलों को अस्पताल भिजवाया। ट्रैक्टर
को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
