ये लेडी बनी मजिस्ट्रेट, कभी पुलिसवाले ने इनसे मांगी थी 100 रु. रिश्वत

 IAS गरिमा सिंह ने 10 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा- वे हजारीबाग (झारखंड) में असिस्टेंट कलेक्टर और असिस्टेंट मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात हुई हैं। बता दें, आईएएस से पहले वे आईपीएस रह चुकी हैं और झांसी में एसपी सिटी के तौर पर तैनात थीं। 2015 के यूपीएससी फाइनल में उन्होंने 55वीं रैंक हासिल की थी।
IPS रहते दिया था IAS का एग्जाम
- बलिया जिले की रहने वाली गरिमा सिंह ने पहली बार 2012 में सिविल सर्विसेज का एग्जाम दिया और वो आईपीएस बन गईं।
- इसके बाद वो लखनऊ में 2 साल तक अंडर ट्रेनी एएसपी के तौर पर तैनात रहीं। इनकी दूसरी तैनाती झांसी में एसपी सिटी के तौर पर हुई।
- ड्यूटी के बीच समय निकालकर उन्होंने आईएएस की तैयारी की। ड्यूटी पर जाने से पहले रोज सुबह एग्जाम प्रिपरेशन करती थीं। यही नहीं, संडे की छुट्टी भी उनकी स्टडीज में बीतती थी।
- 2015 के यूपीएससी फाइनल में उन्होंने 55वीं रैंक हासिल की थी।

- उन्होंने बताया था- "आईपीएस की ड्यूटी मुश्किल होती है। लंच टाइम में एक घंटे पढ़ाई कर लेती थी। इसके अलावा कभी शाम को 1 घंटा भी स्टडी करती थी।"
- "आईपीएस बनने के बाद से मैंने आईएएस बनने की ठान ली थी। आखिरकार मेरी मेहनत सफल हुई। लेकिन वर्दी छोड़ना मुझे बुरा लगेगा। वर्दी पर मुझे प्राउड है। एक जॉब में 3 साल तक कोई हो, तो लगाव हो ही जाता है।"
- "आईएएस के तौर पर दायरा बढ़ जाता है। लोगों की मदद ज्यादा बेहतर तरीके से कर सकते हैं। पब्लिक से सीधे जुड़ने का मौका मिलता है।"
पुलिस वाले ने रिक्शा रोककर मांगी थी रिश्वत
  उन्होंने खुद से जुड़ा एक पुराने किस्सा भी शेयर किया था।
- "डीयू में पढाई के दौरान मैं एक मॉल से रात में दोस्तों के साथ हॉस्टल लौट रही थी। तभी पुलिसवाले ने रिक्शा रोक लिया।"
- "रात में कहां से आ रही हो, कहां जाना है...जैसे सवाल पूछने के बाद उसने 100 रु. मांगे। मना किया तो पापा को फोन कर रात में घूमने की शिकायत करने की धमकी देने लगा।"
- बहस के बाद पुलिसवाले ने हमें जाने तो दिया, लेकिन इस वाक्ये ने मेरे मन में पुलिस के प्रति नफरत भर दी थी।
डॉक्टर बनना चाहती थीं गरिमा
- गरिमा सिंह बलिया जिले के गांव कथौली की रहने वाली हैं। ये एमबीबीएस की पढ़ाई कर डॉक्टर बनना चाहती थीं।
- इन्होंने बताया था, "मेरे पापा ओमकार नाथ सिंह पेशे से इंजीनियर हैं। वे चाहते थे कि मैं सिविल सर्विसेज में जाऊं। सिर्फ उनके कहने पर मैंने तैयारी शुरू की।"
- गरिमा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन कॉलेज से बीए और एमए (हिस्ट्री) की पढ़ाई की है।
इंजीनियर से की शादी
- गरिमा की शादी राहुल राय से हुई है, जो पेशे से इंजीनियर हैं। राहुल ने आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की और अब नोएडा में पोस्टेड हैं।

Related

news 7273885334576647603

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item