डीएम की अध्यक्षता में दिवस सदर तहसील में 4 जुलाई को
https://www.shirazehind.com/2017/07/4.html
जौनपुर। शासन के निर्देशानुसार तहसील समाधान दिवस का आयोजन 4
जुलाई को कलेक्ट्रट स्थित प्रेक्षागृह में प्रथम मंगलवार को, 18 जुलाई
तृतीय मंगलवार मड़ियाहूं तहसील सभागार में 1 अगस्त को मछलीशहर विकासखंड
सभागार में, 16 अगस्त को बदलापुर तहसील सभागार में, 5 सिमम्बर को शाहगंज
कृषि मंडी परिषद में, 18 सितम्बर को केराकत विकासखण्ड सभागार में, 3
अक्टुबर को कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में,17 अक्टुबर को मड़ियाहूॅ
तहसील सभागार में, 7 नवम्बर को मछलीशहर तहसील सभागार में, 21 नवम्बर को
बदलापुर, 5 दिसम्बर को शाहगंज मंडी परिषद में, तथा 19 दिसम्बर को केराकत
विकासखण्ड सभागार में तहसील समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी सर्वज्ञराम
मिश्र की अध्यक्षता में किया जाएगा जिसमें सभी जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित
रहेंगें तथा अपने अधीनस्थ अधिकारियों को उपस्थित रहने के लिए निर्देशित भी
करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की
लापरवाही/शिथिलता क्षम्य नही होगी।

