सर्प दंश से युवक की मौत
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_396.html
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के बनगांव ग्राम में बीती रात सर्प दंश से युवक की मौत हो गयी । युवक की मौत से परिजनों में शोक की लहर व्याप्त है । बताते है कि उक्त गांव निवासी 23 वर्षीय संतोष बनवासी रात खाने के बाद सोने के लिये अपने कमरे में चला गया। जैसे ही सोने के लिये खाट पर लेटा ही था कि किसी जन्तु के काटने का आभास हुआ। परिजनों को आवाज दिया तो सभी कमरे में पहुंचे तो बिस्तर पर मौजूद कोबरा सर्प को देखकर दंग रह गये। जो पहले से ही बिस्तर पर मौजूद था। परिजन आनन फानन में युवक को फत्तूपुर झाड़ फूंक के लिये ले गये। जहां आराम न होने पर मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आये। जहां पर ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बारिश होते ही क्षेत्र में विषैले जन्तुओं काटने की घटनाएं बढ़ गई हैं। जो कच्चे घरों में जल जमाव से शरण ले रहे हैं ।
