एक पिता ने अपनी बेटी को जिन्दा या मुर्दा बरामद करने की एसपी से लगाई गुहार
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_499.html
जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की
युवती को शादीशुदा युवक के भगा ले जाने और बलात्कार करने और जान से मार कर गायब
कर देने कि शिकायत युवती के पिता ने एसपी से कर जिन्दा या मुर्दा बरामद
करने की मांग किया है। पीड़ित पिता ने यह भी आरोप लगाया कि एस ओ मामले में
मेरी बात नही सुन रह़े है।
जमालापुर
चौकी क्षेत्र के एक गांव के पीड़ित पिता ने शुक्रवार को शाम एसपी से मिलकर
बताया कि बगल के गांव के एक शादीशुदा युवक ने मेरी पुत्री को आठ माह पूर्व
अपनी साजिश में लेकर बहला फुसलाकर चोरी से उठा ले गया और पता चला कि कई
दिनों तक बलात्कार करने के बाद मारकर गायब कर दिया। उठाकर ले जाने वाला
युवक आकर अपने घर पर रह रहा है लेकिन मेरी बेटी अभी तक नही आयी है। सूचना
एसओ रामपुर संतोष दीक्षित को दो दिन पूर्व दिया लेकिन मेरी बात नहीं सुनी
गयी। पिता ने एसपी से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर बेटी को जिंदा या मुर्दा
बरामद करने की गुहार लगायी।

