एरियर, डी ए, बोनस भुगतान मामले को लेकर डीएम से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_78.html
जौनपुर। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने विशिष्ट बी टी सी 2004 मानदेय मामले में लेखाधिकारी के टालमटोल रवैया से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने एरियर, डी ए, बोनस भुगतान मामले से भी जिलाधिकारी को अवगत कराया। इस पर जिलाधिकारी ने कडा रुख अपनाते हुए स्टेनो से बीएसए को पत्र जारी करने के लिए कहा और स्वयं बीएसए को फोन किया। उसके बाद जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को बीएसए के पास अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज दिया। प्रतिनिधिमंडल में सन्तोष सिंह, अजय तिवारी ,अवधेश मौर्य, राजेश सिंह, नवीन सिंह, अखिलेश सिंह, पुष्पेन्द्र रजक, भोलेन्द्र यादव, पुष्पराज यादव, अजीत गुप्त, विष्णु तिवारी आदि शिक्षक शामिल रहे।