ग्राहक गोष्ठी में दी बैकिंग की जानकारी
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_861.html
जौनपुर। भारतीय स्टेट बैंक शाखा पट्टीनरेंद्रपुर में शाखा प्रबंधक ब्रजेश चंद्र त्रिपाठी की अध्यक्षता में शाखा परिसर में ग्राहक गोष्ठी का आयोजन किया गया। उपस्थित खाताधारकों से गोष्ठी विषयक मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए शाखा प्रबंधक ने कहा कि लघु तथा सीमांत किसान कृषि ऋण माफी योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु अपना आधार कार्ड अनिवार्य रूप से बैंक खाते से लिंक करवा लें, जिससे पात्र कास्तकारों को ऋण माफी योजना का लाभ आसानी से मिल सके।कृषि ऋण लेने वाले समस्त किसान अपना आधार कार्ड,पैन कार्ड, निर्वाचन कार्ड आदि केवाईसी अभिलेख के साथ तत्काल शाखा में सम्पर्क स्थापित करें जिससे उन्हें नियत अवधि में हीं उक्त योजना का लाभ प्राप्त हो सके। प्रबंधक द्वारा ग्राहकों को बैंकिंग संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गयी। उपस्थित ग्राहकों को संबोधित करते हुए शाखा प्रबंधक ने कहा कि ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करना ही हमारी शाखा का मूलभूत उद्देश्य है।इस अवसर पर बैंक कैसियर अनूप कुमार व समर कुमार पाढ़ी तथा राजेश सिंह दिलीप सिंह संजय सोनू सिंह इश्तखार खान सोनू मिश्रा आदि मौजूद रहे ।

