विधि-विधान से की गयी शिवलिंग की स्थापना
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_91.html
जौनपुर। करंजाकला विकास खंड के ग्रामसभा रेवचन्दपुर में श्रावण मास के प्रथम सोमवार को देवाधिदेव भगवान शंकर के शिवलिंग की स्थापना विधि विधान व पूजा अर्चन के साथ की गई। स्थापना वेद पाठी ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चार के बीच कराया गया। श्रावण मास में ग्रामीणों ने मिलकर उक्त स्थान पर एक मंदिर बनवाने का भी निर्णय लिया है। गांव में शिव मंदिर न होने से लोगों को दूसरे जगह शिव की पूजा करने जाना पड़ता है। मूर्ति स्थापना के समय मनोज यादव, विजय यादव, शानू, नीरज, गोलू, समीर, लक्की, राजन, राजा, शिवम, अक्षय ,बच्ची, रोहित, मोहित, (राघव विश्वकर्मा) अंकित समेत आसपास के तमाम भक्तगण प्रमुख रूप से मौजूद रहे।