मानसून मेहरबान, गिरा तापमान
https://www.shirazehind.com/2017/07/blog-post_944.html
जौनपुर। तरसा कर ही सही पर बादल बरस पड़े। मानसून सीजन शुरू होने के बाद से लगातार तपिश हर किसी को व्याकुल और परेशान किए हुए थी। कई दिनों से मौसम बना और बादल बरस पड़े। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अभी और बारिश होगी। सवेरे घने काले बादल आसमान में छा गए। कम दबाव का क्षेत्र बनने से पहले बूंदाबांदी हुई और फिर कुछ देर तेज बारिश शुरू हो गई। इससे तापमान और गिर गया। रात के तापमान में भी गिरावट महसूस की गई। इसी बीच दो दिनों से आसमान पर छाये बादलों से सूरज का दर्शन नहीं हो सका।

