आरा गांव में हुआ बृक्षारोपड़, लगाये गये 6 सौ पेड़
https://www.shirazehind.com/2017/08/6.html
जौनपुर। करंजाकला ब्लाक के आरा गांव में आज ग्राम प्रधान एवं भाजपा नेता स्वामी अंकुर पाठक के नेतृत्व में बृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर कुल छः पौधे लगाये गये। इस मौके पर वक्ताओ ने कहा कि आज तेजी से हो रहे पेड़ो की कटान के चलते पर्यावरण का संतुलन विगड़ गया है। जिसके कारण वर्षा कम होने के कारण हमारा वाटर लेवल काफी नीचे चला गया है। ऐसे में आने वाली पीढ़ी को बचाने के लिए पौध रोपण करना अति आवश्यक हो गया है। इस मौके पर अजीत पाठक हरिनाथ राजबहादुर सुरेश पाठक समेत गांव की जनता मौजूद रही है।

