कायस्थाना का 7वां विशाल भण्डारा 9 को
https://www.shirazehind.com/2017/08/7-9.html
जौनपुर। बोल बम कांवरिया संघ मां चौरा माता मन्दिर सिपाह
(कायस्थाना) का 7वां विशाल भण्डारे का आयोजन 9 अक्टूबर दिन बुधवार की शाम 7
बजे से सुनिश्चित है। साथ ही सायं 8 बजे से देर रात तक भजन संध्या व
सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये आयोजन समिति ने
समस्त शिवभक्तों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर प्रसाद
ग्रहण करने की अपील किया है।

