बैंक मे जमा करने आए युवक का सहयोगी बन कर बदमाशों ने उड़ाए 80 हजार रूपये
https://www.shirazehind.com/2017/08/80.html
जौनपुर । बैक आफ बड़ौदा मुंगराबादशाहपुर साखा मे बुधवार को अपने खाते मे पैसा जमा करने गए युवक को बदमाशों ने सहयोग करने के बहाने 80 हजार रूपये लेकर फ़रार हो गए ।
मिली जानकारी के अनुसार इलाहाबाद जनपद के फुलपुर थानान्तर्गत सोरो (उग्रसेनपुर) निवासी बृजेश कुमार बिन्द का खाता मुंगराबादशाहपुर के जंघई रोड स्थित बैंक आफ बड़ौदा मे है । वह बुधवार के घर से पैसा जमा करने बैंक आया हुआ था । बैंक मे पैसा जमा करने के लिए फ़ार्म भर रहा था तभी एक बदमाश उसके करीब पहुँचा और बोला कि फ़ार्म तुमने ग़लत भर दिया है लाओ मै भर देता हूँ इतना कहकर वह भुक्तभोगी का पासबुक ले लिया और बैंक के बाहर चला गया दूसरा बदमाश बृजेश बिन्द के साथ लगा रहा । बैंक पासबुक लेने के लिए जैसे ही भुक्तभोगी बैंक के बाहर निकला दोनो ही बदमाशों ने घेरकर पैसा जेब से निकाल लिया जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक बदमाश मोटर साईकिल लेकर फ़रार हो गए । भुक्तभोगी ज़ोर ज़ोर से चिल्लाने लगा काफ़ी भीड़ इकट्ठा हो गई ।अपने साथ हुई घटना की जानकारी उसने शाखा प्रबन्धक विरेन्द्र कुमार सिंह को दी | शाखा प्रबन्धक ने मुगराबादशाहपुर पुलिस को घटना से अवगत करायी | सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की तहक़ीक़ात करते हुए सीसीटीवी फ़ुटेज खंगाला |जिसमे दोनो बदमाशों की कारतूत दिखी ।दोनो बदमाशों की उम्र करीब 35 से 40 के करीब थी । दोनो ने कई बार अपने मुँह को ढकने की कोशिश करते दिख रहे थे ताकि सीसीटीवी फ़ुटेज से वह बच सके । फ़िलहाल भुक्तभोगी ने धटना की लिखित तहरीर थाने मे दे दी है । पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गई है ।
मिली जानकारी के अनुसार इलाहाबाद जनपद के फुलपुर थानान्तर्गत सोरो (उग्रसेनपुर) निवासी बृजेश कुमार बिन्द का खाता मुंगराबादशाहपुर के जंघई रोड स्थित बैंक आफ बड़ौदा मे है । वह बुधवार के घर से पैसा जमा करने बैंक आया हुआ था । बैंक मे पैसा जमा करने के लिए फ़ार्म भर रहा था तभी एक बदमाश उसके करीब पहुँचा और बोला कि फ़ार्म तुमने ग़लत भर दिया है लाओ मै भर देता हूँ इतना कहकर वह भुक्तभोगी का पासबुक ले लिया और बैंक के बाहर चला गया दूसरा बदमाश बृजेश बिन्द के साथ लगा रहा । बैंक पासबुक लेने के लिए जैसे ही भुक्तभोगी बैंक के बाहर निकला दोनो ही बदमाशों ने घेरकर पैसा जेब से निकाल लिया जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक बदमाश मोटर साईकिल लेकर फ़रार हो गए । भुक्तभोगी ज़ोर ज़ोर से चिल्लाने लगा काफ़ी भीड़ इकट्ठा हो गई ।अपने साथ हुई घटना की जानकारी उसने शाखा प्रबन्धक विरेन्द्र कुमार सिंह को दी | शाखा प्रबन्धक ने मुगराबादशाहपुर पुलिस को घटना से अवगत करायी | सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की तहक़ीक़ात करते हुए सीसीटीवी फ़ुटेज खंगाला |जिसमे दोनो बदमाशों की कारतूत दिखी ।दोनो बदमाशों की उम्र करीब 35 से 40 के करीब थी । दोनो ने कई बार अपने मुँह को ढकने की कोशिश करते दिख रहे थे ताकि सीसीटीवी फ़ुटेज से वह बच सके । फ़िलहाल भुक्तभोगी ने धटना की लिखित तहरीर थाने मे दे दी है । पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गई है ।
