सीसीटीवी में कैद हुआ तेज रफ्तार कार का कहर, चार को कुचला
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_258.html
प्रतापगढ़। जिले में एक बार फिर तेज रफ़्तार कार का कहर देखने को मिला है। कार अनियंत्रित हो कर पहले टैम्पो में टक्कर मारी फिर एक दुकान पर बैठे चार लोगों को कुचल दिया। जिसमें एक की मौत हो गई जबकि तीन की हालत गंभीर है।
यह पूरा हादसा सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार एक्सीडेंट की खबर से इलाके में हड़कंप है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई एक्सीडेंट की लाइव फुटेज जिले के लालगंज
कोतवाली के लखनऊ वाराणसी हाइवे स्थित लीलापुर का है। जहां वरकन्सी की तरफ
से आ रही तेज़ रफ़्तार कार के ड्राइवर ने हाइवे पर टेम्पो को मुड़ते देखा तो
कार से नियंत्रण खो बैठा। जिसके चलते कार टेम्पो को टक्कर मरते हुए दुकान
में जा घुसी। दुकान के बाहर बैठे चार लोगों को तेज़ रफ़्तार कार ने कुचल
दिया।
हादसे से दुकान बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गयी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने कार समेत चालक को हिरासत में ले लिया। हादसे की खबर मिलते ही घायलों के परिजन और भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर घटना की जांच कर रही है।
हादसे से दुकान बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गयी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने कार समेत चालक को हिरासत में ले लिया। हादसे की खबर मिलते ही घायलों के परिजन और भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर घटना की जांच कर रही है।

