शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के लिए खेल जरूरी


जौनपुर । नगर के शिया कालेज के ग्राउंड पर जिला साफ्ट बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ । जिसमें जिले की कई विद्यालयों की क्रिकेट टीम ने हिस्सा लिया । प्रतियोगिता का उदघाटन  नजमुल हसन नजमी ने फीता काट कर किया । जिसके बाद उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय लिया । उदघाटन मैच राइजिंग क्रिकेट क्लब तथा माँ सुरजा इंटर कालेज सिकरारा के बीच खेला गया । उदघाटन के बाद खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए नजमी ने कहा कि खेल से जीवन में अनुशासन आता है। शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के लिए खेल बहुत जरूरी है। बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल से हमें अनुशासन की सीख मिलती है। जिले में खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए शासन स्तर पर मांग की जाएगी। खेल में प्रतिस्पर्धा की भावना मजबूत होती है। खेल से बच्चों में अव्वल स्थान प्राप्त करने का जज्बा पैदा होता है। छात्रों को पढ़ाई करने के साथ ही खेलों में भी भागीदारी करना चाहिए। इस मौके पर कज्जन भाई , विजय यादव , प्राचार्य सादिक रिजवी , असगर मेहदी , मोहम्मद मुस्लिम हीरा , इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ अलमदार नजर आदि मौजूद रहे ।

Related

news 5071798383320564248

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item