
जौनपुर । जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वाधान में 28 अगस्त को आनलाईन रोजगार मेला का आयोजन किया गया है, रोजगार मेलें में वही बेरोजगार अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकेगे, जिन्होंने सेवायोजन कार्यालय में अपना आनलाईन पंजीयन कराया हुआ है। जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि बेरोजगार अभ्यर्थी जो पूर्व में सेवायोजन विभाग में आनलाईन पंजीयन करा चुके है, उनको रोजगार मेला में आवेदन करने के लिए सेवायोजन कार्यालय में दो काउन्टर बनाये गये है, इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी अपने समस्त प्रमाण-पत्र के साथ उपस्थित होकर रोजगार मेला के लिए आवेदन करने की सुविधा का लाभ उठा सकते है।