श्री दुर्गा पूजा महासमिति की आमसभा की बैठक रविवार को
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_34.html
जौनपुर।
श्री दुर्गा पूजा महासमिति के प्रबन्धकारिणी की बैठक अध्यक्ष शशांक सिंह
रानू की अध्यक्षता में नखास के विसर्जन घाट पर स्थित नवदुर्गा शिवमन्दिर के
प्रांगण में सम्पन्न हुई। इस दौरान आगामी दुर्गा पूजनोत्सव में आने वाली
समस्याओं एवं वर्ष 2016 के सम्पन्न पूजनोत्सव के पुरस्कार वितरण समारोह पर
विचार-विमर्श किया गया। इसी क्रम में महासचिव मनीषदेव ने बताया कि पूजन
समितियों की पूजन से सम्बन्धित समस्याओं, सत्र 2017-18 के नवचयनित
प्रबन्धकारिणी के गठन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के लिये पूजन समितियों के
सुझाव हेतु आमसभा की बैठक 13 अगस्त को दोपहर 1 बजे नवदुर्गा शिव मन्दिर
विसर्जन घाट पर होगी। अध्यक्ष श्री रानू ने समस्त पूजन समितियों से उक्त
अवसर पर पहुंचने की अपील किया है। इस अवसर पर मोती लाल यादव, विजय सिंह
बागी, लालजी यादव, पुनीत पंकज, अनिल साहू, गणेश साहू, चन्द्रशेखर गुप्ता,
मयंक मिश्रा, महेश जायसवाल, रूसी सोनकर, निखिलेश सिंह, महेन्द्रदेव विक्रम,
लालचन्द्र निषाद, अनिल अस्थाना सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

