रक्तदान है सबसे बड़ी समाजसेवा: अनीता सिद्धार्थ
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_349.html
![]() | ||||||
| रक्तदान करती पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता सिध्दार्थ |
जौनपुर। यदि
आपके सहयोग अथवा एक छोटे सार्थक प्रयास द्वारा किसी को जीवन दान मिल सके
तो इससे बड़ी समजासेवा कोई दूसरी नही हो सकती। आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी
के जन्मशती वर्ष समारोह और अगस्त क्रांति के अवसर पर जौनपुर जिला
चिकित्सालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रक्तदान किया। साथ ही आप सभी से
भी अनुरोध करूँगी कि आप सभी रक्तदान अवश्य करें,क्योंकि आपका यह सार्थक
कदम न किसी को नया जीवन प्रदान कर सकता है।
अगस्त क्रांति के अवसर पर भारत छोड़ो आंदोलन के स्वतंत्रता सेनानियों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि।

