प्राइवेट लाइनमैन झुलसा, हालत गंभीर
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_403.html
बक्शा(जौनपुर) विद्युत फाल्ट ठीक करने खम्भा पर चढ़ा प्राइवेट लाइनमैन मंगलवार को झुलस गया। बुरी तरह झुलसे लाइनमैन को बक्शा पीएचसी लाया गया जहाँ बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
बक्शा गाँव स्थित नहर के पास 11 हजार की लाइन में फाल्ट आ गया था। सवन्सा पावर हाउस से लाइन ठीक करने प्राइवेट लाइनमैन 22 वर्षीय सत्यम उपाध्याय एवं बाबूअली मौके पर पहुँचे। बाबूअली पावर हाउस पर शटडाउन के लिए फोन पर बात की। शटडाउन की बात होते ही सत्यम खम्भा पर चढ़ गया। सत्यम जैसे ही तार को स्पर्श किया विद्युत चपेट में आ नीचे आ गिरा। स्थानीय लोगो की मदद से गंभीर रूप से झुलसे युवक को बक्शा पीएचसी लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया। पावर हाउस का सीयूजी नम्बर बन्द हो जाने से आम जनता को भारी समस्याओं से जूझना पड़ता है। किसी घटना की सूचना देने के लिए सवन्सा पावर हाउस जाना पड़ता है बता दे कि पॉवर हाउस प्राइवेट लाइन मैन के भरोसे चल रहा है
बक्शा गाँव स्थित नहर के पास 11 हजार की लाइन में फाल्ट आ गया था। सवन्सा पावर हाउस से लाइन ठीक करने प्राइवेट लाइनमैन 22 वर्षीय सत्यम उपाध्याय एवं बाबूअली मौके पर पहुँचे। बाबूअली पावर हाउस पर शटडाउन के लिए फोन पर बात की। शटडाउन की बात होते ही सत्यम खम्भा पर चढ़ गया। सत्यम जैसे ही तार को स्पर्श किया विद्युत चपेट में आ नीचे आ गिरा। स्थानीय लोगो की मदद से गंभीर रूप से झुलसे युवक को बक्शा पीएचसी लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया। पावर हाउस का सीयूजी नम्बर बन्द हो जाने से आम जनता को भारी समस्याओं से जूझना पड़ता है। किसी घटना की सूचना देने के लिए सवन्सा पावर हाउस जाना पड़ता है बता दे कि पॉवर हाउस प्राइवेट लाइन मैन के भरोसे चल रहा है

