ड्रग एक्ट व जीएसटी के नियमों का पालन करें दवा व्यवसायीः राजेन्द्र निगम
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_43.html
जौनपुर।
केमिस्ट एण्ड कास्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक गुरूवार को जहांगीराबाद
में हुई जहां जीएसटी के बाद उत्पन्न परिस्थितियों पर चर्चा हुई। इस मौके पर
सचिव राजेन्द्र निगम ने कहा कि सभी दवा व्यवसायी ड्रग एक्ट एवं जीएसटी के
नियमों का पालन करें। सभी थोक व्यवसायी सिर्फ वैधानिक ड्रग लाइसेंस पर ही
दवाओं की बिक्री करें। उन्होंने सभी दवा व्यवसाइयों से अपील किया कि अवैध
दवा व्यवसाइयों को दवाओं की आपूर्ति कत्तई न करें। अध्यक्ष राजय यादव की
अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि संगठन शीघ्र जागरूकता
अभियान चलायेगा। इस अवसर पर दिलीप गुप्ता, प्रमोद जायसवाल, सुबाष मौर्य,
हरीश त्रिपाठी, धर्मेन्द्र गुप्ता, धु्रव जायसवाल, भूपेन्द्र सिंह, संतोष
मौर्या आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन महेन्द्र गुप्ता ने किया।

