पांच-पांच हजार रूपये के तीन ईनामी बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

गाजीपुर। आरक्षी अधीक्षक द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिये चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत नन्दगंज थानाध्यक्ष रवीन्द्र श्रीवास्तव व क्राइम ब्रांच प्रभारी तेज बहादुर सिंह की संयुक्त टीम ने मंगलवार को 5-5 हजार के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
इस बाबत पत्रकारों से बातचीत के दौरान आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि नन्दगंज रेलवे क्रासिंग पर चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश जिन पर 5-5 हजार रूपये का इनाम है, असलहे से लैस होकर अपराध करने की नियत से पहाड़पुर की ओर से डिहिया जाने वाले हैं। इस सूचना पर थानाध्यक्ष नन्दगंज व क्राइम ब्रांच टीम पहाड़पुर चौराहे पर अभियुक्तों के आने का इंतजार करने लगी। थोड़ी ही देर में 3 व्यक्ति पहाड़पुर की तरफ से आते दिखायी दिये कि चौराहे पर आते ही पुलिस टीम ने तीनों को पकड़ लिया।
तलाशी ली गयी तो उनके पास से अवैध असलहा, कारतूस व चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई। आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में शिवजी बिन्द पुत्र पारस बिन्द निवासी सौरी, थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर, रामू बिन्द पुत्र ठग्ग बिन्द निवासी डिलिया उर्फ सोनहरिया, थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर व हनीफ नट पुत्र सहूर नट निवासी घसौरी, थाना शादियाबाद, जनपद गाजीपुर शामिल हैं। गिरफ्तार सभी बदमाश 5-5 हजार रूपये के ईनामी हैं। उनके पास से 3 देशी तमंचा 315 बोर, 5 कारतूस 315 बोर, एक मोटरसाइकिल व 420 रूपये नगद बरामद हुआ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रवीन्द्र श्रीवास्तव के अलावा उपनिरीक्षक राजेश त्रिपाठी, आरक्षी प्रवीण कुमार, राजीव कुमार, बसंत लाल, अनिरूद्ध कुमार, नरेन्द्र बहादुर सिंह, राम प्रताप, भाई लाल, जितेन्द्र यादव, आशुतोष सिंह, सलीमुद्दीन, दिनेश यादव, चालक नरेन्द्र सिंह शामिल हैं। इस प्रशंसनीय कार्य के लिये आरक्षी अधीक्षक ने टीम को 5 हजार रूपये का नगद पुरस्कार दिया।

Related

news 2365852539004677479

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item