जौनपुर।
सूबे के उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने काशी विद्यापीठ व पूविवि के
कुलपतियों के साथ बैठक किया। साथ ही कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण, पुलिस
महानिरीक्षक, उपमहानिरीक्षक, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के साथ
कानून-व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा करते हुये अधिकारियों को
आवश्यक निर्देश भी दिया। इसके बाद प्रेस कान्फ्रेस करके प्रदेश की
कल्याणकारी योजनाओं एवं कानून व्यवस्था के बारे में बताया। तत्पश्चात् मां
दुर्गा जी इण्टर कालेज सिद्दीकपुर में पार्टीजनों के साथ बैठक करते हुये
विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री प्रो. रीता बहुगुणा
जोशी, राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव, प्रदेश महामंत्री भाजपा विद्यासागर
सोनकर, विधायक रमेश चन्द्र मिश्र, दिनेश चौधरी, जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय,
इं. कृष्ण कुमार जायसवाल, पंकज जायसवाल, पीयूष गुप्ता, राजेश श्रीवास्तव
बच्चा भइया, श्रीमती किरन श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।