जौनपुर।
मछलीशहर कोतवाली में दर्ज धारा 354ख आईपीसी व 3ब (1) एससी/एसटी एक्ट में
बढ़ोत्तरी धारा 376, 511 आईपीसी व 3 (2) 5 एससी/एसटी एक्ट के अभियुक्त संगम
लाल पटेल पुत्र अमृत लाल उर्फ टेढ़ू निवासी बटनहित थाना मछलीशहर को
उपनिरीक्षक देवी शरण यादव ने खाखोपुर से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसका
चालान कर दिया।