चीन का घमण्ड चकनाचूर करेगें भारतीय जाबाज सैनिक : हनुमान सिंह
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_828.html
जौनपुर। चीन कभी भी भारत का मित्र नही हो सकता है वह धोखेबाज है किसी भी समय वह भारत पर हमला कर सकता है। हमले का भारत के जाबाज सैनिक मुंहतोड़ जवाब देकर उसके घमण्ड को चकनाचूर कर देगे। यह बाते उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के बरिष्ठ नेता हनुमान प्रसाद सिंह ने कही।
समाजवादी नेता ने कहा कि चीन भू माफिया है वह 1946 में तब्बत को हड़प लिया था। लोहिया जी कहते थे कि तब्बत भारत की तकिया था। 1962 में चीन ने भारत पर हमला करके एक लाख वर्ग मीटर जमीन हड़प लिया था। उस समय लोहिया जी कांग्रेस से काफी खफा हो गये थे।
हनुमान प्रसाद यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने समाजवादी पेंशन बंद करके गरीबो के साथ अन्याय किया है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है। बीजेपी सरकार केवल समाजवादी पार्टी द्वारा कराये गये विकास कार्यो की जांच कराने में जुटी हुई है। इससे केवल समय बरबाद किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि जांच तो होनी चाहिए लेकिन बदले की भावना से नही।
70 फीसदी जनता गांव में बसती है बीजेपी सरकार शहर में 24 घंटे, ग्रामीण इलाके 18 घंटे बिजली देने के फरमान ने साफ जाहिर कर दिया है कि बीजेपी को पुंजीपतियों की जरूरत है गांव में रहने वाले किसानो और गरीबो से कोई मतलब नही है। सरकार का बिजली आपूर्ति के लिए किया गया दावा खोखला ही साबित हो रहा है। गांव में बामुश्किल पांच घंटे बिजली मिल पा रही है।
उन्होने कहा कि भाजपा के पास मूल्य निर्धारण निति नही है। जिसके कारण कल कारखानो में बनने वालो सामानो का मुनाफा हजार गुना है जबकि किसानो की उपज का पांच प्रतिशत भी नही है।
मुल्क की तरक्की की बुनियाद खेती है लेकिन उनकी उपेक्षा बदस्तूर जारी है।
समाजवादी नेता ने कहा कि चीन भू माफिया है वह 1946 में तब्बत को हड़प लिया था। लोहिया जी कहते थे कि तब्बत भारत की तकिया था। 1962 में चीन ने भारत पर हमला करके एक लाख वर्ग मीटर जमीन हड़प लिया था। उस समय लोहिया जी कांग्रेस से काफी खफा हो गये थे।
हनुमान प्रसाद यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने समाजवादी पेंशन बंद करके गरीबो के साथ अन्याय किया है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है। बीजेपी सरकार केवल समाजवादी पार्टी द्वारा कराये गये विकास कार्यो की जांच कराने में जुटी हुई है। इससे केवल समय बरबाद किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि जांच तो होनी चाहिए लेकिन बदले की भावना से नही।
70 फीसदी जनता गांव में बसती है बीजेपी सरकार शहर में 24 घंटे, ग्रामीण इलाके 18 घंटे बिजली देने के फरमान ने साफ जाहिर कर दिया है कि बीजेपी को पुंजीपतियों की जरूरत है गांव में रहने वाले किसानो और गरीबो से कोई मतलब नही है। सरकार का बिजली आपूर्ति के लिए किया गया दावा खोखला ही साबित हो रहा है। गांव में बामुश्किल पांच घंटे बिजली मिल पा रही है।
उन्होने कहा कि भाजपा के पास मूल्य निर्धारण निति नही है। जिसके कारण कल कारखानो में बनने वालो सामानो का मुनाफा हजार गुना है जबकि किसानो की उपज का पांच प्रतिशत भी नही है।
मुल्क की तरक्की की बुनियाद खेती है लेकिन उनकी उपेक्षा बदस्तूर जारी है।

