अधिवक्ता की पिटाई से आक्रोशित साथियों ने तहसील में किया हंगामा

जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली पर तैनात उपनिरीक्षक द्वारा अधिवक्ता की पिटाई से आक्रोशित साथियों ने मंगलवार को तहसील परिसर में जबर्दस्त हंगामा किया। साथ ही नारेबाजी करते हुये 3 दिन तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। आरोपी दरोगा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करते हुये क्षेत्राधिकारी सौम्या पाण्डेय को ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष इन्दू प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं की बैठक हुई जहां क्षेत्र के कुंवरपुर गांव निवासी तहसील अधिवक्ता शम्भूनाथ बिन्द के प्रार्थना पत्र का अवलोकन किया। पत्रक के अनुसार आरोप रहा कि बीते शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान कोतवाली के उपनिरीक्षक नकी हैदर रिजवी अकारण पिटाई कर दिये। इतना ही नहीं, फर्जी केस में फंसाने की धमकी देते हुये दुर्व्यवहार भी किये। अधिवक्ता का मेडिकल भी नहीं कराया गया। बैठक में सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि सभी अधिवक्ता 3 दिन तक न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। यदि इस अवधि में आरोपी दरोगा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी तो अगली रणनीति पर विचार-विमर्श किया जायेगा। बैठक के बाद अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी किया। साथ ही मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन क्षेत्राधिकारी को सौंपा। इस अवसर पर महामंत्री शिव प्रताप, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, दिनेश चन्द्र सिन्हा, बृजेश यादव, अशोक श्रीवस्तव, राम आसरे दुबे, सुरेन्द्रमणि शुक्ला, विकास यादव, वीरेन्द्र भाष्कर यादव, मनमोहन तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Related

news 2879920894261754575

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item