पंडित जी का जीवन बाल्यकाल से ही कठिनाईयों भरा रहा : डा. हरेन्द्र सिंह
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_23.html
जौनपुर। विकासखण्ड जलालपुर के सभागार में
रविवार को सूचना विभाग द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के
उपलक्ष्य में त्रिदिवसीय अन्त्योदय मेला/प्रदर्शनी गोष्ठी का आयोजन किया
गया। जिसका शुभारम्भ विधायक जफराबाद डा0 हरेन्द्र प्रसाद सिंह, ब्लाक
प्रमुख संन्दीप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी देवेन्द्र सिंह ने पंडित जी के
चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
मुख्य अतिथि डा. हरेन्द्र सिंह ने पंडित जी के जीवनवृत पर चर्चा करते हुए
कहा कि पंडित जी का जीवन बाल्यकाल से ही कठिनाईयों भरा रहा। पंडित जी बहुत
ही मेधावी छात्र थे प्रत्येक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करतें हुए
सिविल परीक्षा को पास करने के उपरान्त नौकरी त्याग कर समाजसेवा का बेडा़
उठाया। इस मौके पर विधायक जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्र्तगत चयनित
20 लाभार्थियों को स्वीकृत प्रमाण पत्र प्रदान किया। उन्हाने कहा कि
केन्द्र एवं प्रदेश सरकार भ्रष्टाचाार मुक्त भारत बनाने के लिए कटिब़द्ध
है। उन्होने आये हुए लोगो से अपील किया कि सरकारी काम के लिए किसी को
रिश्वत न दे। उन्होने कहा कि जिस दिन समाज में गरीब व्यक्ति को रोटी कपडा़
और मकान सम्मान से मिल जायेगा बस यही पंडित जी के लिए सच्ची श्रद्धांजलि
होगी।
ब्लाक प्रमुख संन्दीप सिंह ने पंडित जी के
जीवनवृत पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सभी पिछडे एवं गरीबों तक
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं उसका लाभ मिले इस मेले का
यही उददेश्य है ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए
कृषि विभाग के तकनीकी सहायक व प्रभारी विषय वस्तु विश्ेाषज्ञ डा.रमेंश
चन्द्र यादव ने कहा आज जलवायु परिवर्तन के दौर में कम बरसात एवं बढते
तापमान से बर्बाद किसानों को इस समय धान की फसल में कीटों एवं विभिन्न
रोगों के प्रकोप से जुझना पड़ रहा है इस समय झुलसा रोग से फसलों को क्षति
पहुंच रही है समय से उपचार न हुआ तो नुकसान हो सकताा है इनके बचाव के लिए
कार्वेन्डाजिम 1 ग्राम व मैकोंजेब 2 ग्राम प्रति लीटर पानी और 20 लीटर पानी
में 1 ग्राम स्ट्रेप्टो सांइक्लिीन डालकर छिड़काव करे।
खण्ड विकास अधिकारी देवेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी
योजनाओं का लाभ गरीब व्यक्ति को दिलाकर पंडित जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी
जा सकती है । सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
प्रदर्शनी
में मनरेगा, कृषि, एनआरएलएम, स्वास्थ्य, बाल विकास, प्रधानमंत्री आवास,
कौशल विकास आदि ने प्रदर्शनी के माध्यम से विभागीय जानकारी दी।
इस अवसर सूचना विभाग द्वारा लघु एवं सीमान्त कृषक ऋण मोचन योजना,
सबका साथ सबका विकास पर आधारित जनकल्याण योजनाओं से संबंधित प्रचार साहित्य
का वितरण कराया गया। कार्यक्रम में सोनम एण्ड पार्टी द्वारा बेटी बचाओ
बेटी पढ़ाओ एवं स्वच्छता मिशन जैसे आकर्षक प्रस्तुती की गयी। इस अवसर पर मा0
ब्लाक प्रमुख संन्दीप सिंह, डा़ आर के सिंह, सहायक विकास अधिकारी रत्नेश
कुमार ंिसंह, अमर बहादुर यादव, हरिनन्दन पटेल, सुजीत सिंह, सूचना विभाग के
प्रदर्शनी प्रभारी के.के. यादव, प्रचार सहायक अवनीश यादव सहित अन्य गणमान्य
लोग उपस्थित रहे।