किताब नहीं मिली, शुरू हो गयी परीक्षा

जौनपुर। स्कूल खुले पांच माह बीतने जा रहा है। छात्रों के हाथों में विषयों से संबंधित पुस्तकें देखने को भी नसीब नहीं हुई। ऐसे में स्कूलों में शुरू हुई सत्र परीक्षा में बच्चे प्रश्नों का क्या जवाब देंगे। यह उनके समझ से बाहर है। कई विद्यालयों में सत्र परीक्षा के नाम पर शिक्षक ही पेपर बनाए और प्रश्नों का उत्तर वही लिखे। पूछने पर बताया कि सरकार की जो व्यवस्था है उसका पालन किया जा रहा है।परिषदीय विद्यालयों में अब तक बच्चों को जो शिक्षा दी गई है उसका बच्चों में कितना ज्ञान अर्जित हुआ है। इसके लिए प्रदेश सरकार प्राथमिक, जूनियर से लेकर सहायता प्राप्त एवं मदरसा सहित सभी विद्यालयों में आठवीं तक के बच्चों का सत्र परीक्षा करा रही है। इसके लिए इंटरनेट पर पेपर भी भेज दिया गया है। तमाम विद्यालयों में अभी तक किताबें नहीं पहुंची इसके चलते बच्चे ककहरा भी नहीं जान पाए ऐसे में उनके लिए यह परीक्षा टेढ़ी खीर साबित हुई। यही नहीं बच्चे तो दूर किताबें न होने से शिक्षक पेपर तक नहीं बना सके। गांवों में इंटरनेट की व्यवस्था न होने से नेट से भी पेपर नहीं निकल सका। कई विद्यालयों में तो शिक्षक खुद पेपर बनाए और वही कापी भी लिखे। इस संबंध में विभाग के अधिकारी कहते है कि शिक्षकों से नेट पर पेपर की प्रति निकाल कर उसी आधार पर परीक्षा लेने को कहा गया था। 

Related

news 1608067754957316343

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item