डायरिया से एक की मौत, चार की हालत गंभीर
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_551.html
जौनपुर। शाहगंज तहसील क्षेत्र के ताखा पुरब गाँव में एक ही परिवार के पांच सदस्य की हालत गंभीर जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई ।उपचार के लिए पुरूष चिकित्सालय शाहगंज लाया गया।
कोतवाली क्षेत्र के ताखा पुरब गाँव निवासी तिलकधारी पुत्र स्व.लहुरी,रामनयन पुत्र स्व.लहुरी,शेखर पुत्र लाल बहादुर, नितू पत्नी स्व.स्यामू डायरीया के प्रकोप मे पुरे परिवार को अपना शिकार बना लिया जिसमें संगीता 17 साल पुत्री लाल बहादुर की दो दिन पहले डायरिया के प्रकोप से मौत हो गयी थी। उसके शोक से लोग उबर नहीं पाये थे की आज फिर पुरे परिवार को डायरिया का प्रकोप घेर लिया। उपचार के लिए पुरूष चिकित्सालय शाहगंज लाया गया।जहां पर डाक्टर हरिओम मौर्या के देख रेख में उपचार चल रहा है ।
कोतवाली क्षेत्र के ताखा पुरब गाँव निवासी तिलकधारी पुत्र स्व.लहुरी,रामनयन पुत्र स्व.लहुरी,शेखर पुत्र लाल बहादुर, नितू पत्नी स्व.स्यामू डायरीया के प्रकोप मे पुरे परिवार को अपना शिकार बना लिया जिसमें संगीता 17 साल पुत्री लाल बहादुर की दो दिन पहले डायरिया के प्रकोप से मौत हो गयी थी। उसके शोक से लोग उबर नहीं पाये थे की आज फिर पुरे परिवार को डायरिया का प्रकोप घेर लिया। उपचार के लिए पुरूष चिकित्सालय शाहगंज लाया गया।जहां पर डाक्टर हरिओम मौर्या के देख रेख में उपचार चल रहा है ।