जमीन पर कब्जा करने को लेकर भाजपा नेता और ग्रामीणो के बीच झपड़, एसडीएम की हस्तक्षेप के बाद मामल हुआ शांत
https://www.shirazehind.com/2017/09/blog-post_90.html
जौनपुर। जफराबाद थाना से महज चंद कदम की दूरी पर आज जमीन पर कब्जा करने को लेकर एक भाजपा नेता और ग्रामीणो के बीच जमकर बवाल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीएम ने किसी तरह से बड़े बवाल को टाल दिया। ग्रामीणो का आरोप है कि आज दिन में भाजपा नेता अपने कई साथियो के साथ मौके पर पहुंचकर ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर रहे थे। इसमें कुछ महिला नेत्री भी शामिल थी।
जफराबाद थाना क्षेत्र के हरजूपुर गांव में जमीनी विवाद और निर्माण में दो पक्षों में झड़प हो गई एक निर्माण करने वाले पक्ष का कहना है कि मैं पक्की नाप कराकर निर्माण कार्य करा रहा हूं। जबकि दूसरे पक्ष का कहना है की चोरी से नाप कराएं हम लोगों को पता नहीं है।निजी भूमिधरी के साथ-साथ ग्राम समाज की जमीन भी कब्जा कर रहे हैं। हरजूपुर निवासी भाजपा नेता राम सिंह निर्माण कार्य करा रहे थे । उसी गांव के हरिहर मौर्य और जमुना मौर्य ने आकर निर्माण कर रोकने लगे ।इसी बात को लेकर विवाद हुआ । हरजूपुर ग्राम प्रधान राजेश मौर्या ने रामसिंह मौर्य के ऊपर आरोप लगाया की इन्होंने चोरी से नाप करवा लिया ।किसी को पता नहीं है । कहा कि हम ग्राम प्रधान है हमको भी नाप की सूचना नहीं दी गई ।अवैध तरीके से हरिहर की भूमधरी व ग्राम समाज पर कब्जा कर रहे थे ।डेढ़ सौ आदमी बाहर से बुलाकर जमीन कब्जा करवा रहे थे । जब मैं मना करने गया तो लोग मुझे जान से मारने की नियत से दौड़ा लिए मैं किसी तरह से भागकर जान बचाया ।जब सारे गांव के लोग इकट्ठा हुए और चक्का जाम करने जा रहे थे। उसी समय उप जिलाधिकारी सदर प्रियंका प्रियदर्शनी व थानाध्यक्ष जफराबाद मिथिलेश कुमार मिश्रा ने आकर कर निर्माण का रुकवाकर मामले को संभाला ।नही तो आज कोई बडी घटना हो जाती।
जफराबाद थाना क्षेत्र के हरजूपुर गांव में जमीनी विवाद और निर्माण में दो पक्षों में झड़प हो गई एक निर्माण करने वाले पक्ष का कहना है कि मैं पक्की नाप कराकर निर्माण कार्य करा रहा हूं। जबकि दूसरे पक्ष का कहना है की चोरी से नाप कराएं हम लोगों को पता नहीं है।निजी भूमिधरी के साथ-साथ ग्राम समाज की जमीन भी कब्जा कर रहे हैं। हरजूपुर निवासी भाजपा नेता राम सिंह निर्माण कार्य करा रहे थे । उसी गांव के हरिहर मौर्य और जमुना मौर्य ने आकर निर्माण कर रोकने लगे ।इसी बात को लेकर विवाद हुआ । हरजूपुर ग्राम प्रधान राजेश मौर्या ने रामसिंह मौर्य के ऊपर आरोप लगाया की इन्होंने चोरी से नाप करवा लिया ।किसी को पता नहीं है । कहा कि हम ग्राम प्रधान है हमको भी नाप की सूचना नहीं दी गई ।अवैध तरीके से हरिहर की भूमधरी व ग्राम समाज पर कब्जा कर रहे थे ।डेढ़ सौ आदमी बाहर से बुलाकर जमीन कब्जा करवा रहे थे । जब मैं मना करने गया तो लोग मुझे जान से मारने की नियत से दौड़ा लिए मैं किसी तरह से भागकर जान बचाया ।जब सारे गांव के लोग इकट्ठा हुए और चक्का जाम करने जा रहे थे। उसी समय उप जिलाधिकारी सदर प्रियंका प्रियदर्शनी व थानाध्यक्ष जफराबाद मिथिलेश कुमार मिश्रा ने आकर कर निर्माण का रुकवाकर मामले को संभाला ।नही तो आज कोई बडी घटना हो जाती।