S.P को मोहर्रम से सम्बन्धित पुस्तक की भेंट

जौनपुर। अज़ादारी व जुलूसों पर लिखी किताब के लेखक शेख़ जाफर अली रविश जौनपुरी पुलिस अधीक्षक जौनपुरके0के0 चौधरी के आवास पर पहुँचकर अपनी पुस्तक कारवाने अज़ा की पाँच प्रति भेंट की। पुलिस अधीक्षक ने पुस्तक के कुछ अंशों को पढ़ने के बाद कहा कि पुस्तक बहुत ही महत्वपूर्ण व उपयोगी है, इस पुस्तक से हमारे विभाग को मोहर्रम एवं चेहलुम में बहुत सहायता मिलेगी। इनका यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है। मै यही आशा करता हूँ कि रविश जौनपुरी आगे भी इसी तरह  की उपयोगी पुस्तकों को लिखते रहेंगे। ताकि समाज व जौनपुर के लोगों को अधिक से अधिक फायदा पहुँचे। उक्त अवसर पर जौनपुर अज़ादारी कौंसिल के अध्यक्ष सै0 मोहम्मद हसन, उपाध्यक्ष सै0 इसरार हुसैन एडवोकेट, उपाध्यक्ष सै0 परवेज़ हसन, समाजसेवी ए0एम0 डेज़ी, उपसचिव तहसीन अब्बास सोनी, एम0ए0 हीरा, उपसचिव, जफर अब्बास जफ्फू, मरकज़ी मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष सै0 शहंशाह हुसैन रिज़वी, आदिल, शेरा अब्बास इत्यादि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related

news 2647565827338159297

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item