UP बीजेपी चीफ का भव्य वेलकम, बोले- 2019 में यहां से 80 सीट लानी है
https://www.shirazehind.com/2017/09/up-2019-80.html
लखनऊ। यूपी बीजेपी के चीफ डॉ महेन्द्र नाथ पांडेय लखनऊ पहुंच गए हैं। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, "पीएम और राष्ट्रीय अध्यक्ष का धन्यवाद। सबसे बड़े प्रदेश का बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया। 1980 में दो चौकियों पर बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन होना था। उस दिन से इस कार्यालय का सफर शुरू हुआ। कभी जनसंघ से 2 सीटें आई थीं। अब 325 हैं। चाहे गो हत्या का आंदोलन हो, जेपी आंदोलन हो या अयोध्या का आंदोलन हो। इन सब दायित्व को जन सबने निभाया। अब उसे मुझे निभाना है। लोकसभा चुनाव 2019 में यूपी में 80 सीट लानी है।