पुरानी बाजार का ऐतिहासिक भरत मिलाप सम्पन्न

जौनपुर। नगर के पुरानी बाजार का ऐतिहासिक भरत मिलाप बीती रात हर्षोल्लास के बीच धूमधाम से सम्पन्न हो गया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा. हरेन्द्र प्रसाद सिंह व विशिष्ट अतिथि आशीष गुप्ता ने किया जहां अध्यक्षता इन्द्रभान सिंह ने किया। मेले में अच्छी लाग, चौकी, झांकी आदि थीं जिसे देखकर लोग भाव-विभोर हो गये। इसके साथ ही चारों भाइयों का मिलन देखकर लोगों की आंखें भर गयीं। वाराणसी के कैलाशनाथ की लाग को प्रथम स्थान मिला जो अर्जुन रथ था। वहीं वाराणसी के देवानन्द की लाग द्वितीय आयी जो गंगा अवतरण की रही। साथ ही जौनपुर के शीतला गौतम की लाग तृतीय आयी। इसी क्रम में गेट में राघवेन्द्र दत्त दुबे प्रेमराजपुर को प्रथम स्थान मिला। सभी को आयोजन समिति द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंजू शास्त्री एडवोकेट, विक्की साहू, चन्दन साहू, मनीष गुप्ता, प्रदीप श्रीवास्तव, अमरनाथ उपायाय सहित अन्य लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन सुशील वर्मा एडवोकेट ने किया। अन्त में आयोजन समिति के अध्यक्ष उमेश चन्द्र गुप्ता व महामंत्री डा. राम सूरत मौर्य ने समस्त आगंतुकों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

news 4484144119368693867

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item