यूपी : ड्रोन कैमरे की निगरानी में होगी निकाय चुनाव की वोटिंग

  लखनऊ। सूबे में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों ने कमर कस ली है। राज्य निर्वाचन आयोग ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए आयोग पहली बार ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल करने जा रहा है। फिलहाल कितनी संख्या में ये ड्रोन कैमरे खरीदे जाएंगे ये साफ नहीं हुआ है। बताते चलें कि सभी जिला अधिकारियों को ये निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्रों में संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथ को चिन्हित कर लिया जाए। इस समबन्ध में राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय से निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। प्रशासन अब इसकी कॉस्टिंग निकालने में जुट गया है। इसके साथ ही पुलिस कैमरे से निगरानी तो होगी और वोटिंग लाइव मॉनिटर की जाएगी। लखनऊ डीएम ने इस समबन्ध में बैठक पुलिस कप्तान समेत सभी थाना अधिकारियों के साथ बैठक भी ली है। इसमें सभी थानेदारों को दागी उम्मीदवार की गतिविधियों पर नज़र रखने को कहा है। साथ ही लॉ एंड आर्डर बरतने के लिए गश्त और सूत्रों को एक्टिव करने के लिए कहा गया है। जिला अधिकारी लखनऊ के मुताबिक इस चुनाव म ड्रोन का इस्तिमाल किया जा सकता है। इस पर आने वाले वित्तीय खर्च का आंकलन किया जा रहा है। अगले एक हफ्ते में इस पर निर्णय ले लिया जाएगा। बता दें कि सूबे में निकाय चुनाव तीन चरणों में होंगे। कार्यक्रम के मुताबिक 22 नवम्बर को 24 जिलों, 26 नवंबर को 25 तथा 29 नवंबर को 26 जिलों में मतदान होना है। अधिसूचना जारी होते ही आचारसहिंता लागू हो चुकी है।

Related

politics 4204935235991443912

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item