चुनाव आयोग के नियम की उड़ी धज्जियां, नही लिया गया टीआर 385 से फीस

जौनपुर। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और भारी खामियों के बीच आज नगर निकाय चुनाव के लिए नामाकंन प्रक्रिया शुरू हो गया है। आज पहले दिन केवल रामनगर वार्ड के संख्या चार से सभासद के प्रत्याशी प्रवीण सिंह पिंटू ने पर्चा भरा। पर्चा दाखिले की समय आर ओ ने नामाकंन का फीस नगद लेने से इंकार करते हुए ट्रेजरी चलान जमा करने की बात कहा। प्रत्याशी ने बताया कि आज छुट्टी है तो अधिकारियो ने कहा कि जब बैंक खुलेगा तब आकर पर्चा दाखिल करना यह बात जब मीडिया में पहुंची तो एसडीएम ने आरओ को पर्चा दाखिल करने का आदेश दिया और प्रत्याशी को बैंक खुलने पर ट्रेजरी चलान लाकर जमा करने को कहा।
उधर इस मामले पर एडीएम से बात किया गया तो उन्होने बताया कि चुनाव आयोग का सख्त निर्देश है कि छुट्टी के दिनो में और नामाकंन के अंतिम दिन टी आर 385 रसीद के माध्यम से शुल्क नामाकंन कक्ष में ही जमा किया जायेगा।
इस नियम के बाद भी आज शुल्क जमा नही किया जबकि आज कार्तिका पूर्णिमा के पावन अवसर अवकाश था यह जानकारी ड्यूटी में लगे अधिकारियो को बखूबी पता  था।

Related

politics 1946115642212094027

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item