आईजी वाराणसी जोन ने देखी सुरक्षा व्यवस्था की जमीनी हकीकत

जौनपुर। आईजी जोन वाराणसी ने आज रामपुर थाने की भाऊपुर चैकी पर पहुंचकर कानून व्यवस्था और क्षेत्र के सुरक्षा व्यवस्था की जमीनी हकीकत की तहकीकात किया। उन्होने इलाके के सम्भ्रान्त नागरिको और ग्रामप्रधान मिलकर इलाके में शांति व्यवस्था कायम रखने की बात कही। सभी ने आईजी के बातो पर सहमति जताते हुए आश्वासन दिया कि हम खुद इसी के पक्षधर है।
मालूम हो कि रामपुर थाना क्षेत्र के गोपालापुर बाजार में विगत महीने मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा रामपुर थाना क्षेत्र के भाऊपुर गाव निवासी बसपा नेता तौहीद आलम को गोली मार दिया गया था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उपचार के दौरान लगभग 11 दिन बाद उनकी मौत हो गई थी तभी से उक्त बाजार में तनावपूर्ण माहौल चल रहा था सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त गांव में पुलिस के साथ-साथ पीएसी की भी तैनाती भी कर दी गई थी। आज देर शाम आई जी वाराणसी भाऊपुर चौकी पर पहुंचकर उक्त गांव के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया ग्राम प्रधान राशिद अली से भी मुलाकात की और घटना के बारे में हर पहलू पर विचार विमर्श किए स्थानीय पुलिस को क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के  सुझाव भी दिया।

Related

news 5941791301847357404

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item