तबसुम्मे अली असग़र से रोशनी हुई है....

जौनपुर। नगर के बलुआघाट मोहल्ला स्थित मकबूल मंजिल में शनिवार की रात अंजुमन हुसैनिया की ओर से हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक कदीम ऐतिहासिक तरही आल इंडिया शब्बेदारी आयोजित की गई। इसमें देश की मशहूर कई अंजुमनों के अलावा शहर की प्रमुख अंजुमनों ने पूरी रात कर्बला के सबसे छोटे शहीद अली असगर की याद में अपने दर्द भरे कलाम पेश कर नजराने अकीदत पेश किया। अंजुमनों ने पूरी रात  अपने दर्द भरे नौहे पढ़कर पूरे माहौल को गमगीन कर दिया था, अलविदाई मजलिस के बाद गहवारे अली असगर और अलम, ताबूत निकाला गया जिसकी जियारत के लिए हजारों लोग मौजूद रहे।
शब्बेदारी का आगाज तिलावते कलाम-ए-पाक से हुआ।शायरों ने पेशखानी कर अपने कलाम पेश किये। सोजख्वानी  हमनवा सैयद मोहम्मद मुस्लिम साहब मरहूम ने पढ़ा। मजलिस को खेताब करते हुए मौलाना सैयद हैदर रज़ा ज़ैदी बिजनौर ने कहा कि इमाम हुसैन के सबसे छोटे बेटे जनाब अली असगर जिनकी उम्र छह माह की थी। यजिदी फौजों ने उस वक्त कर्बला के मैदान में तीर से इमाम के हाथों में शहीद कर दिया। जब वे यजिदी फौजों से इस बच्चे के लिए दो कतरा पानी पिलाने के लिए मांग रहे थे जो तीन रोज का भूखा-प्यासा था। इस दर्दनाक वाकिये को सुनकर लोग दहाड़े मारकर रोने लगे। इसके बाद सिरसी मुरादाबाद  से आयी अंजुमन गुंचाये इस्लाम ने अपने नौहे पेश कर पूरा माहौल गमगीन कर दिया। मिसरे तरह तबसुम्मे अली असग़र से रौशनी हुयी है,व डरा हुवा है सितम मुस्कुरा रहा है कोई,  पर पूरी रात अंजुमन ज़ीनते अज़ा दस्ता -ए -सज्जादिया पटना बिहार,गुंचाये इस्लाम सिरसी मुरादाबाद, शैदाइये हुसैनी मेमन सादात बिजनौर, हैदरिया मनिहारपुर सुल्तानपुर, रौनके इस्लाम जलालपुर अम्बेडकरनगर,जफररिया मिततुपुर आज़मगढ़, ने  अपने दर्द भरे नौहे पढ़ कर कर्बला के इस कमसिन शहीद को नजराने अकीदत पेश किया। अलविदाई मजलिस मौलाना नज़र मोहम्मद ज़ैनबी दिल्ली ने पढ़ा इसके बाद शबीहे ताबूत अलम, झूला अली असगर निकाला गया। शब्बेदारी का संचालन हसन वासती व डा. शोहरत जौनपुरी ने किया। इस मौके पर डा. इंतेजार मेंहदी, सकलैन हैदर खान कंम्पू,ज़हीर हसन,कैफी रिजवी, महताब हुसैन, अहमद अली प्यारे,सै. शहादुल हसन, तौकीर हसन, नफीस हैदर, हाजी सादिक मेहदी, शाहिद हुसैन, शाहिद मेंहदी पूर्व सभासद, मोहम्मद परवेज हसन, अली हादी प्यारे, राजे हसन, कुमेल मेहदी, सै. साजिद हसन रिजवी, मेंहदी अब्बास रुमी, मिर्जा रमी, अली बाकर, सहित हजारों की संख्या में अजादार मौजूद रहे। अंजुमन हुसैनिया के अध्यक्ष डा. जौहर अली खान, महासचिव अज़ीज़ आलम,उपाध्यक्ष सरफ़राज़ हुसैन सर्फ़न मिस्त्री,व कोषाध्यक्ष मीसम अली ने लोगों का आभार प्रकट किया।

Related

news 4282110427845525181

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item