'धमकी देने वाले दोषी हैं तो भंसाली भी कम दोषी नहीं'

गोरखपुर। फिल्‍म पद्मावती को लेकर छिड़े घमासान के बीच यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी बड़ा बयान दिया है। गोरखनाथ पीठ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्‍होंने फिल्‍मकार संजय लीला भंसाली को आड़े हाथ लिया। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि अगर फिल्‍म का विरोध करने वाले और भड़काऊ बयान देने वाले दोषी हैं तो फिल्‍मकार संजय लीला भंसाली भी उतने ही दोषी हैं। उन्‍होंने कहा कि भंसाली को जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।
सीएम ने यह भी कहा कि अगर भड़काऊ बयान देने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाता है तो संजय लीला भंसाली पर भी केस दर्ज करना चाहिए। कार्रवाई हो तो दोनो पक्षों पर समान रूप से होनी चाहिए। 
मुख्‍यमंत्री ने मीडिया को बताया कि फिल्‍म पद्मावती को लेकर यूपी सरकार ने पहले ही अपनी स्‍थिति स्‍पष्‍ट कर दी है। हमने सेंसर बोर्ड को इसके बारे में पहले ही लिख कर दे दिया है। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश की 22 करोड़ की जनता की भावनाओं को सेंसर बोर्ड के अधिकारी समझ चुके हैं, मुझे लगता है कि किसी को भी जनभवानाओं से खेल करने की छूट नहीं मिलेगी। 

Related

politics 3113375278660103973

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item