जुलूस के बाद जलसा का हुआ आयोजन

जौनपुर। नगर के मोहल्ला मुल्ला टोला में जुलूस व जलसा आयोजित किया गया। जुलूस पत्थर वाली मस्जिद से उठकर अपने कदीमी रास्तों के होता हुआ रौजे पर पहुंचकर जलसे की शक्ल में तब्दील हो गया। इसके बाद बाजाफ्ता तरीके से जलसे का आगाज अतहर मंसूरी ने तेलावते कलाम पाक से शुरू किया। तेलावत के बाद जलसे की निजामत कर रहे जनाब कमर जौनपुरी ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए नाते पाक पढ़ने के लिए मौलाना नुहैर को आमंत्रित किया। इसके बाद हजरत मौलाना अब्दुल रहीम ने नबी ए करीम स.अ.व. की सीरत पर तफसील से बयान किया और हम सभी को नबी के बनाए हुए रास्ते पर सच्चे तरीके से चलने के लिये हिदायत दी और सहाबा इकराम की जिन्दगी का हवाला देते हुए समझाया कि हमें भी ऐसे ही रास्ते पर चलने की जरूरत है। अंजुमन हैदरिया के सरपरस्त जनाब हबीब आलम खां ने जलसे की सदारत की। इसके बाद अंजुमन हैदरिया के जिम्मेदार जनाब मुख्तार अहमद मंसूरी, शमसुज्जमा अंसारी, मो. इरफान और उनके तमाम साथियों ने जलसे में आए हुए लोगों का शुक्रिया अदा किया।
इसके उपरान्त अंजुमन हैदरिया मुल्ला टोला के जेरे एहतेमाम मरकजी सीरत कमेटी के नवचयनित सदर इरशाद अनवर खां का स्वागत किया गया। इरशाद खां ने अपनी तकरीर में आने वाले जश्ने यौमुन्नबी जलसा व जुलूस महदे सहाबा के मौके पर सबसे बढ़-चढ़कर शिरकत करने की अपील की। इस मौके पर मुख्तार मंसूरी, शमसुज्जमा अंसारी, मो. इरफान सहित अंजुमन सहित पदाधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे।

Related

news 5259657973251826617

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item