शिक्षित बेरोजगारों के लिये निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण शिविर आयोजित

जौनपुर। युवाओं को अपनी शक्ति प्रयोग समाज हित के लिये करना होगा। युवा वर्ग सही दिशा में नहीं चेता तो आने वाला समय और खराब होगा। युवाओं को अपने सामूहिक शक्ति का एहसास रचनात्मक कार्य करके समाज के लोगों को दिखाना होगा। बगैर आधुनिक ज्ञान के मानव का जीवन जीना अब मुष्किल है। उक्त बातें करंजाकला ब्लाक प्रधान संघ के अध्यक्ष सुनील यादव ने जमालपुर में नेहरू युवा केन्द्र व ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुये बतौर मुख्य अतिथि कही। सामाजिक कार्यकर्ता शैलेन्द्र निषाद व आरती सिंह ने कहा कि रचनात्मक कार्यों से ही समाज का भला होगा। साक्षरता के विना ग्रामीण समाज के विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती। आज हमारे  पिछडे़पन, गरीबी व बेरोजगारी का मुख्य कारण अशिक्षा है। सोषल स्टडी प्वाइण्ट ऑफ आईटी एण्ड मैनेजमेण्ट जमालपुर के कम्प्यूटर प्रशिक्षक रामसागर विश्वकर्मा ने कहा कि हमें अपने सीमित संसाधनों का सदुपयोग करके आगे बढ़ना चाहिये। कार्यक्रम का संचालन व सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन रमेष यादव व ज्योति तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर अभिषेक यादव, लाले, विशाल, रोशन, लवकुश, संतोष, पंकज तिवारी उपस्थित रहे।

Related

news 572926565839375242

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item