3445 बूथों पर मनेगा अटल बिहारी का जन्म दिन

जौनपुर। 25 दिसम्बर को अटल बिहारी बाजपेयी के अवसर पर पूरे जनपद के सभी 3445 बूथों पर जन्मदिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसकी तैयारियों के सम्बन्ध में जनपद के बक्शा मण्डल में मण्डल कार्यसमिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष रामसिंह मौर्य ने कहा कि आगामी 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री व हम सभी कार्यकर्ताओं के प्रणेता पं अटल बिहारी बाजपेयी का जन्मदिवस मण्डल के सभी बूथों पर मनाया जाएगा साथ ही आगामी 31 दिसम्बर को प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम भी मण्डल के सभी बूथों पर सुना जाएगा।उक्त अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी अभय राय, मण्डल अध्यक्ष अरुण उपाध्याय, भूपेश सिंह,सुरेश पाल, अशोक जायसवाल, सूर्य प्रकाश चैबे,अवनीश दुबे,शैलेन्द्र दुबे,सदानंद शुक्ला सहित मण्डल के सभी सेक्टर संयोजक, सह संयोजक एवं मण्डल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मीरगंज मण्डल की कार्यसमिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सुुशील कुमार उपाध्याय ने कहा कि पं अटल बिहारी बाजपेयी जनसंघ के संस्थापक सदस्य एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत एवं मार्गदर्शक है। उनका बेदाग राजनैतिक जीवन भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए आदर्श है।पं जी ने सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत का अपने राजनैतिक जीवन मे पालन किया।आज भाजपा उन्ही के बताए हुए रास्ते पर चल रही है।उन्होंने कहा कि आगामी 31 दिसंबर को प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण होना है जिसे जनपद के सभी मंडलो में सभी बूूूथ स्तर तक सुना जाएगा।उक्त अवसर पर मण्डल अध्यक्ष कृष्ण कुमार दुबे,जयशंकर पाल सहित सभी सेक्टर संयोजक एवं मण्डल पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related

news 7954991276180814124

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item