जिला पंचायत का दायरा हुआ कम, ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी बढ़ी

जौनपुर।  सूबे की भाजपा सरकार ने जिला पंचायत का दायरा कम कर दिया है। अब गांवों में सड़कों का निर्माण जिला पंचायत द्वारा नहीं कराया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों को दी गई है। शासन की तरफ से सड़क निर्माण के कार्यो में फेरबदल किया गया है। इसके तहत पुराने कामों को खत्म करके नए कार्यो का प्रस्ताव तैयार होगा। नियमों में बदलाव से जर्जर राहों पर चलने वाले ग्रामीणों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है।
जिला पंचायत विभाग की तरफ से ग्राम पंचायत के अंदर सड़क से जुड़े कार्यो का प्रस्ताव करीब डेढ़ से दो माह पहले तैयार किया गया। सांसद, विधायक, एमएलसी, जिला पंचायत सदस्य के प्रस्ताव पर करीब 100 से अधिक सड़क निर्माण कराए जाने का निर्णय हुआ। इंजीनियर इसके लिए आगणन तैयार करते कि उससे पहले शासन से नियमों में फेरबदल हो गया। अब लिंक रोड से ग्राम पंचायत को जोड़ने वाले मार्ग की मरम्मत जिला पंचायत कराएगी। वहीं ग्राम पंचायत के अंदर की सड़क संबंधी कार्य जिला पंचायत नहीं कराएगी। यह काम ग्राम पंचायत स्तर से ही कराए जाएंगे। नए परिवर्तन के कारण उन कार्यो का टेंडर भी नहीं कराया जा सका। फिर नगर निकाय चुनाव आने के कारण अधिकारी व कर्मचारी की ड्यूटी लग गई। ऐसे में चुनाव समाप्त हो चुका है। अब नए कार्यो का सर्वे कराकर टेंडर कराया जाएगा।

Related

news 9036716416454914461

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item