समाज के लिये प्रेरणास्रोत रहे डा. अवधराजः रमेश मिश्र

जौनपुर। डा. अवध राज मौर्य का पूरा जीवन समाज के लिये समर्पित रहा है। वह गरीबों, पिछड़ों व असहायों के लिये सदैव संघर्ष करते रहे हैं। उक्त बातें भाजपा विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने खेतासराय कस्बे में स्थित जेडी कान्वेंट स्कूल के संस्थापक डा. अवध राज मौर्य की तीसरी पुण्यतिथि पर कही। खेतासराय कस्बे में स्थित डा. मौर्य के पैतृक आवास मौर्य विला पर आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि पेशे से चिकित्सक डा. मौर्य विद्यालय की स्थापना करके गरीब व बेसहारा बच्चों की शिक्षा के लिये जो पुण्य कार्य किया है, वह आज भी अद्वितीय है। इस दौरान मौजूद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुये विधायक श्री मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत का नाम विश्व स्तर पर बढ़ाया है। ठीक उसी प्रकार प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार पर नकेल कसते हुये स्वच्छ प्रशासन वाली सरकार स्थापित किया है। विशिष्ट अतिथि कलक्ट्रेट बार के पूर्व अध्यक्ष यत्रीन्द्र नाथ त्रिपाठी ने स्व. मौर्य के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि देते हुये कहा कि डा. मौर्य ने शिक्षा के मंदिर की जो स्थापना की है, वह एक दिन विशाल रूप धारण करके कई और अन्य टेक्निकल शिक्षण संस्थानों के रूप में विकसित हो, यही मेरा आर्शीवाद है। इसके पहले शिक्षक नेता संतोष सिंह, रमेश सिंह, आनन्द मिश्र एडवोकेट, सुरेन्द्र त्रिपाठी, ग्राम रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष डीपी शुक्ल, धर्मेन्द्र यादव एडवोकेट सहित तमाम लोगों ने स्व. मौर्य के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दिया। इस अवसर पर पूर्व सभासद जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय, डा. जगन्नाथ यादव, अच्छे लाल सरोज, राकेश राजभर, कृष्ण दत्त मौर्य, डा. शिवदत्त मौर्य, बृजेश मौर्य, मोनू चौरसिया, कमल नयन, गौरीशंकर यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 8619626699914772282

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item