क्या आप बिमारियों भरी जिंदगी एवं दर्दनाक मौत चाहेंगे ?,

जौनपुर। टी.बी. चिकित्सालय परिसर में पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम एनसीडी जौनपुर के तत्वाधान में तम्बाकू से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले खतरनाक प्रभावों से बचाने के लिए एक प्रशिक्षण/कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ओपी सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सभी विकास खण्डों के प्रधान, सचिव, एचईओ, एडीओ पंचायत, ब्लाक कार्यक्रम प्रबन्धक एवं सामान्य जन को तम्बाकू के दुष्प्रभाव और तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003 (कोटपा) नामक एक राष्ट्रीय तम्बाकू अधिनियम बनाया है जिसमें मुख्य प्राविधान कार्य स्थान सहित सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करना, तम्बाकू उत्पादों के बारे में विज्ञापन देना, 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को तम्बाकू उत्पाद बेचना एवं खरीदना, शैक्षणिक संस्थानों की 100 गज की परिधि में तम्बाकू उत्पाद बेचना, बिना सचित्र चेतावनी के तम्बाकू उत्पाद बेचना कानूनन प्रतिबन्धित है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि तम्बाकू से सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित होते है, उन्होंने लोगो से अपील किया कि बेहतर जिन्दगी जीने के लिए तम्बाकू का सेवन न करे। तम्बाकू के सेवन से 4000 जहरीले तत्वों से बिमारी होने के कारण बन सकते है जैसे बालों का झड़ना, मोतिया बिन्द, दांत मे सड़न, फेफड़ों का कैंसर, दिल की बीमारी, पेट का अल्सर, बदरंग उंगलियां, विकृत शुक्राणु, गैंग्रीन इत्यादि तरह की बिमारी होती है उन्होंने कहा कि क्या आप बिमारियों भरी जिंदगी एवं दर्दनाक मौत चाहेंगे ?, प्रशिक्षण कार्यशाला में अशोक जौनपुरी ने संगीत के माध्यम से तम्बाकू से होने वाली बिमारियों एवं रोकथाम के बारे में विस्तार से बताया। डा. एसके यादव ने बताया कि आरएनटीसीपी कार्यक्रम के अन्तर्गत टी.बी. रोग और उसके उपचार एवं चिकित्सा की विधियों से एक जन जागरुकता सेंसटाइजेशन को भी कराया गया, जिसमें जिले में टी.बी. रोगियों की खोज हेतु 26 दिसम्बर 2017 से 9 जनवरी 2018 तक चलाये जाने वाले घर-घर भ्रमण सघन टी.बी. खोज अभियान की भी उद्देश्यों की रुपरेखा प्रस्तुत की गयी। प्रशिक्षण कार्यशाला में डा. एके शर्मा, डा. आरके सिंह, डीपीएम सत्यव्रत त्रिपाठी, सलिल कुमार आदि ने अपने बहुमूल्य सुझाव दिये। सीएमओ डा. ओपी सिंह ने सभी को तम्बाकू सेवन न करने की कसम दिलायी।

Related

news 1030038233071930893

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item