परीक्षा केन्द्रों की दूरी कम करना चुनौती

जौनपुर। जनपद में बोर्ड परीक्षा केंद्रों को लेकर अभी फाइनल स्थिति परीक्षार्थियों के सामने नहीं हैं। पहले से ही बदले माहौल को लेकर परेशान परीक्षार्थी कहीं परीक्षा केंद्रों की दूरियों को लेकर परेशान है, वहीं तमाम ऐसे भी हैं, जोकि सरकारी स्कूलों में भीड़भाड़ वाले परीक्षा केंद्रों पर आवंटित कर दिए गए हैं। शासन अभी भी मानक के अनुरूप दूरियों तक ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र बनाने के लिए आश्वस्त किए हुए हैं, लेकिन दूरियां कम करने जैसी स्थिति विभाग के लिए चुनौती से कम नहीं है। वैसे तो कई जनपदों में परीक्षा केंद्रों की आपत्तियों का निस्तारण करते हुए सबकुछ साफ हो चुका है, लेकिन पहली बार आनलाइन परीक्षा केंद्रों का निर्धारण के कारण तमाम खामियां ही परीक्षा केंद्रों की पहली सूची में हुईं हैं। यह खामियां परीक्षार्थियों को 15 से 40 किमी दूर तक परीक्षा केंद्रों के निर्धारण से उत्पन्न हुई हैं तो दूसरी ओर तमाम केंद्र इतनी भीड़भाड़ के बना दिए गए हैं, जहां खुद स्कूल के जिम्मेदार पर्याप्त व्यवस्थाएं न होने को लेकर विभाग को अवगत करा चुके हैं। परीक्षा केंद्रों की दूरियों के मामले सबसे ज्यादा हैं। तीन दर्जन स्कूलों की ओर से मानकों के विपरीत केंद्र बनाए जाने की स्थिति में अपनी आपत्ति भी दी जा चुकी है।   ऐसे में बिना केंद्रों की उलट, पलट तथा नए केंद्र बनाए बिना आपत्तियों का निस्तारण संभव नजर नहीं आ रहा है। हालांकि शासन ने निर्धारित केंद्रों के संबंध में जिले से भी रिपोर्ट मांगीं हैं और जिला परीक्षा समिति भी केंद्रों की जरूरत और उनकी क्षमता बढ़ाए जाने को लेकर अपने सुझाव देगी। 

Related

news 2765103221638476128

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item