हर व्यक्ति को सकारात्मक एवं आशावादी होना चाहिएः डा0 जावेद

जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कालेज में आज मनोविज्ञान विभाग द्वारा प्रतिबल प्रबंधन विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिबली पीजी कालेज आजमगढ़ के डा0 जावेद अहमद ने कहा कि मानव जीवन में तनाव अपरिहार्य है। यदि वह अधिक होता है तो शरीर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। जीवन को अच्छा और शांतिपूर्ण बनाने के लिए औसत स्तर का प्रतिबल होना चाहिए वह भी सकारात्मक एवं आशावादी होना चाहिए। श्री अहमद ने बताया कि फादर आॅफ स्टेªस डा0 शैल्ली ने सामान्य अनुकूलन सिध्दांत का प्रतिपादन किया है। जिसमें उन्होने कहा कि परिस्थितियों के साथ अनुकूलन बनना चाहिए। यही तनाव नियत्रंण का मंत्र है। एक सर्वेक्षण के अनुसार भारत में 2006 में पांच हजार 857 छात्र-छात्राएं परीक्षा तनाव के कारण परीक्षा के समय ही आत्महत्या करते पाये गये है। इसी प्रकार अमेरिका में 80 प्रतिशत ह्दयघात अवसाद के परिणाम दिखाई दिये है। सेमिनार के प्रारम्भ में प्राचार्य डा0 अब्दुल कादिर खां डा0 अहमद का स्वागत करते हुए कहा कि तनाव होना स्वभाविक है लेकिन इसे नियंत्रण कर लिया जाय तो अनगिनत लाभ होते है। इसमें व्यक्ति की सोच सकारात्मक एवं आशावादी होनी चाहिए तनाव व्यक्ति के लिए एक चैलेन्ज भी है। जो इसे स्वीकार करके कर्म और परिश्रम पर विश्वास करते हुए आगे बढ़ता है उसे सफलता अवश्य मिलती है।
विभाग की प्रवक्ता डा0 ममला सिंह ने आये हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ जाह्नवी श्रीवास्तव ,डा0 अकांक्षा श्रीवास्तव, डा0 अंकिता श्रीवास्तव ने अपना विशेष सहयोग दिया।

Related

news 2392016759008359964

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item