पहली ही बैठक में डीएम के कड़े तेवर देखकर कड़ाके की ठण्ड में अधिकारियो को छूटा पसीना

जौनपुर।  जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में आज सायं कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठकसम्पन्न हुई। तदोपरान्त आईजीआरएस की प्राप्त शिकायतों की विभागवार समीक्षा किया। मुख्य विकास अधिकारी आलोक सिंह, सीएमओ डा. ओपी सिंह, अपर जिलाधिकारी द्वय आरपी मिश्र, रामआसरे सिंह, पीडी पीके राय, जिला विद्यालय निरीक्षक, डीपीआरओ, डीएसओ तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों की शिकायतों के निस्तारण में विलम्ब पर नाराजगी व्यक्त किया। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन के निर्देशानुसार शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण किया जाय। सभी अधिकारियों के सीयूजी नम्बर हमेशा खुले रहना चाहिए, किसी का बन्द पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी। आईजीआरएस की समीक्षा बैठक प्रत्येक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सायं 5 बजे की जायेगी सभी अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रभूषण वर्मा, उपायुक्त मनरेगा कमलेश सोनी, जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह, सीओ सदर विनय द्विवेदी, जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास केएन तिवारी, एसओसी संजय राय, एआरटीओ प्रशासन अनिल राय, सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

Related

news 1391847833567478492

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item