सभी बूथ पर आईटी कार्यकर्ता होना जरूरी

औनपुर। आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग के कार्यकर्त्ता केंद्र एवं प्रदेश की सरकार की उपलब्धियों को एक साथ सभी लोगो तक सोशल मीडिया के सभी प्रारूपों के माध्यम से पहुँचा सकते है जिससे जन सामान्य इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकें । उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय ने जिला कार्यालय पर आईटी विभाग की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि क्षमता के विस्तार के लिए हमें प्रत्येक बूथ पर एक आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग का कार्यकर्त्ा होना आवश्यक है और इन कार्यकर्ताओं का मण्डल में एक ग्रुप बनाकर सभी योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी जा सकती हैप् जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज संरचना की दृष्टि से आप की  ताकत का मुकाबला करने की स्थिति में किसी अन्य विपक्षी दलों में नहीं है। जिला महामंत्री  प्रभारी आईटी विभाग संदीप तिवारी ने कहा कि आईटी विभाग की संरचना की दृष्टि से अम्बुज तिवारी बदलापुर, सर्वेश चैरसिया शाहगंज, आकाश दुबे मडियाहूँ, अनुग्रह सिंह को मछलीशहर, विपिन द्विवेदी को जफराबाद, आशीष तिवारी को मुंगराबादशाहपुर, जयहिंद यादव को मल्हनी, अभिषेक राय को केराकत, शशांक सिंह को जौनपुर का विधानसभा आईटी संयोजक बनाया गया हैप् उक्त अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी अभय राय, दिव्या सिंह, धर्मेन्द्र पाण्डेय , आकाश दुबे, प्रतीक मिश्रा सहित सभी कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। संचालन जिला संयोजक अतुल कुमार पाण्डेय ने किया।

Related

news 3321236249430635274

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item