पहले फाड़ी थी देवताओं की तस्वीरें,अब हर लाठी पर बोल रहा है 'जय श्रीराम'
https://www.shirazehind.com/2018/01/blog-post_985.html
देवी और देवताओं की तस्वीरे फाड़ना एक युवक को कुछ ज्यादा ही भारी पड़ गया। कानून को धता बताते हुए तथाकथित हिन्दूवादी संगठन के लोगों ने युवक की बेरहमी से लाठी व डंडों से पिटाई कर दी। अब इस पिटाई का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र स्थित केलनपुर गांव की यह घटना है, जिसमें एक युवक को तथाकथित हिन्दूवादी संगठन के लोगों ने सिर्फ इस बात पर पिटाई कर दी कि उसने कुछ दिन पहले देवी देवताओं का तस्वीर फाड़ दिया था और उसका वीडियो भी वायरल कर दिया था। वीडियों में पीड़ित युवक को मारने वाले लोगों द्वारा देवी और देवताओं के नारे भी लगवाए जा रहे हैं।