राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_147.html
जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में देर सायं जिलाधिकारी
अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक
सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों/तहसीलदारों को एण्टी
भू-माफिया के खिलाफ कार्यवाही कर अवगत कराने का निर्देश दिया। सभी उप
जिलाधिकारी सम्पूर्ण समाधान तहसील/थाना दिवस के लंबित शिकायतों का शासनादेश
के अनुसार कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने वादों का निस्तारण शतप्रतिशत
करने का निर्देश दिया। अविवादित वरासत को एसडीएम/तहसीलदार को तत्काल
निस्तारित करने का निर्देश दिया। माॅगों के सापेक्ष वसूली विद्युत, बैंक
रायल्टी, मुख्य देय, विविध देय में शत प्रतिशत से वसूली कम नही होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने दुर्घटना बीमा योजना एवं आम आदमी बीमा योजना, मत्स्य पालन,
कृषि, कुम्हारी कला के पट्टों की समीक्षा किया। धारा-41 एवं 40
नापी/पथरगड्डी का शतप्रतिशत निस्तारित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने
बार बार पथरगड्डी को हटाने बाले के विरूद्व सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज
कर विधिक कार्यवाही करने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया। 20 लाख रू0
से अधिक के बड़े बकायेदारों की समीक्षा किया तथा हरहालत में वसूली करने का
निर्देश दिया। आय, जाति, अधिवास के प्रमाण पत्रों के बनवाने में तहसीलदार
प्रभावी कार्यवाही करें।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर
प्रियंका प्रियदर्शनी, मंगलेश दुबे, विमल कुमार दुबे, जयनरायन सचान, विजय
प्रकाश तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र भूषण वर्मा, डिप्टी कलेक्टर रमापति
विन्द, सभी तहसीलदारगण सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।