दूसरे के नाम पर परीक्षा दे रही एक छात्रा गिरफ्तार, पुलिस ने तीन लोगो के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_214.html
महराजगंज थाना क्षेत्र के अमरनाथ द्विवेदी बालिका इण्टर कालेज त्रिवेणी नगर विझवट में आज सुबह की पाली में हाईस्कूल का विज्ञान की परीक्षा चल रही थी। इसी बीच केन्द्र व्यवस्थापक अपनी टीम के साथ चेकिगं पर निकले थे। चेकिंग के दरम्यान शक होने पर एक छात्रा से पुछताछ किया तो वह सही उत्तर नही दे पायी। उसका अधार कार्ड चेक किया तो वह फर्जी मिला। कालेज प्रशासन इसकी सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पुछताछ किया। जांच पाया गया कि छात्रा जिला प्रतापगढ़ की रहने वाली है। वह जानवी पुत्री रामदुलार के स्थान पर परीक्षा दे रही थी। छात्रा ने बताया कि मेरे मौसा बांकेलाल पटेल मेरी फोटो लेकर जनवी का फर्जी अधार कार्ड बनवाकर परीक्षा दिला रहे थे। इसके बदले कालेज प्रशासन ने मौसा से पैसा भी लिया था। पूरा पैसा न देने के कारण आज मुझे गिरफ्तार करवा दिया। पुलिस ने इस मामले आरोपी छात्रा और उसके मौसा बांकेलाल को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष संतोष दीक्षित ने बताया कि इस मामले शिल्पा पटेल, बांकेलाल और जनवी के खिलाफ धारा 467, 468, 419, 420, 471, 3/6 परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।