दूसरे के नाम पर परीक्षा दे रही एक छात्रा गिरफ्तार, पुलिस ने तीन लोगो के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

 जौनपुर। जिले में दूसरी छात्रा के नाम परीक्षा दे रही  एक  लड़की को कालेज प्रशासन ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। यह खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी है।लोग चर्चा करने लगे है कि अभी तक लड़के ही इस क्राईम को करते थे अब लड़कियां भी उसी राह पर चल पड़ी है। पुलिस ने छात्रा और उसका सहयोग करने वाले उसके मौसा को गिरफ्तार कर लिया है। उधर छात्रा का आरोप है कि इस गलत कार्य करने के एवज में स्कूल प्रशासन की मुंह मांगी कीमत न देने के कारण मुझे फसाया गया है।
महराजगंज थाना क्षेत्र के अमरनाथ द्विवेदी बालिका इण्टर कालेज त्रिवेणी नगर विझवट में आज सुबह की पाली में हाईस्कूल का विज्ञान की परीक्षा चल रही थी। इसी बीच केन्द्र व्यवस्थापक अपनी टीम के साथ चेकिगं पर निकले थे। चेकिंग के दरम्यान शक होने पर एक छात्रा से पुछताछ किया तो वह सही उत्तर नही दे पायी। उसका अधार कार्ड चेक किया तो वह फर्जी मिला। कालेज प्रशासन इसकी सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पुछताछ किया। जांच पाया गया कि छात्रा  जिला प्रतापगढ़ की रहने वाली है। वह जानवी पुत्री रामदुलार के स्थान पर परीक्षा दे रही थी। छात्रा ने बताया कि मेरे मौसा बांकेलाल पटेल मेरी फोटो लेकर जनवी का फर्जी अधार कार्ड बनवाकर परीक्षा दिला रहे थे। इसके बदले कालेज प्रशासन ने मौसा से पैसा भी लिया था। पूरा पैसा न देने के कारण आज मुझे गिरफ्तार करवा दिया। पुलिस ने इस मामले आरोपी छात्रा और उसके मौसा बांकेलाल को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष संतोष दीक्षित ने बताया कि इस मामले शिल्पा पटेल, बांकेलाल और जनवी के खिलाफ धारा 467, 468,  419, 420, 471, 3/6 परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है। 

Related

news 3561737984839157207

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item